RAILWAY PREVIOUS YEARS SCIENCE QUESTIONS PART - 4

रेलवे के पिछ्ले Exams में पूंछे गये Science से संबंधित Question and Answer Part – 4 !! Most Important For RRB NTPC, RRB Group D and RRB ALP 2019

https://t.me/joinchat/GDkrgVQCINetc3zLMZ71mQ

Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे !

ये सभी प्रश्न आने बाले Railway भर्ती के पिछ्ले Exams में पूंछे जा चुके हैं और आंगे आने बाले 2019 के रेलबे के Exams जैसे RRB NTPC, RRB Group D, RRB ALP आदि में पूंछे जाने की पूरी संभाबना है , तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ! 🙂 🙂

रेलबे के Previous Year के Science के Question से संबंधित यह हमारा 4th पार्ट है इसके 3 पार्ट पहले से हमारी बेबसाइट पर आ चुका है जिसे आप पढ सकते हैं ! व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा !!

https://t.me/joinchat/GDkrgVQCINetc3zLMZ71mQ

  • सामान्‍यत: विदुत बल्‍ब में भरा जाने वाला गैस कौन-सा हैं – नाइट्रोजन और ऑर्गन
  • भविष्‍य का ईंधन कौन-सा हैं – हाइड्रोजन
  • प्रकाश-संश्‍लेषण में किसका ऑक्‍सीकरण होता हैं – जल
  • विज्ञान की वह शाखा जो जीव और वातावरण के बीच संबंध को बताती, वह हैं – पारिस्थितिकी
  • मुँह तक पानी से भरे गलास के अंदर जब तैर रहे बर्फ का टुकड़ा पिघलता है तो – जल का स्‍तर अपरिवर्तित बना रहेगा
  • जब कोई वस्‍तु चन्‍द्रमा से पृथ्‍वी पर स्‍थानान्‍तरित की जाती है, तो – पृथ्‍वी पर उसका भार बढ़ जाता हैं
  • G की इकाई हैं – N-m²/kg²
  • एक वस्‍तु का वजन सबसे अधिक कहां रखने पर होगा – ध्रुव पर
  • एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में आनुवंशिक सूचना का स्‍थानांतरण पूरा किया जाता हैं – DNA द्वारा
  • उच्‍च तापमान किसके द्वारा मापा जाता हैं – पायरोमीटर
  • गतिमान वस्‍तु में होती हैं – गतिज ऊर्जा
  • सबसे कठोर धातु तत्‍व हैं – प्‍लैटिनम
  • दूर की वस्‍तुओं को देखने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता हैं – बाइनोक्‍यूलर (दुरबीन)
  • बैरोमीटर का क्‍या उपयोग हैं – वायुमंडलीय दाब को मापना
  • जल का आयतन सबसे कम होता हैं – तापक्रम 4पर
  • न्‍यूटन को गति का कौन-सा नियम जड़त्‍व की व्‍याख्‍या करता हैं – प्रथम नियम
  • ‘अल्‍फांसों’ हैं – आम का एक प्रकार
  • गति के नियमों की खोज किसने की – न्‍यूटन
  • सबसे हल्‍की धातु कौन-सी हैं – लिथियम
  • पौधे का कौन-सा अवयव प्रश्‍वसन का कार्य करता हैं – पती
  • छोटे बच्‍चों में ऐठन-मरोड़ होने के कारण ….. की कमी होना हैं – विटामिन-B₆
  • पोर्टलैंड सीमेंट के प्रमुख संघटकों में शामिल हैं – लाइम, सिलिका और एलुमिना
  • इंसुलिन स्‍त्रावित होती हैं – पैन्‍क्रीयाज में
  • सबसे पहले प्रयोगशाला में बनाया गया कार्बनिक यौगिक था – यूरिया
  • ग्रह सूर्य के चारों ओर घूमते हैं। इसका कारण हैं – गुरूत्‍वाकर्षण बल
  • लेड भण्‍डारित बैटरियों में कौन-सा अम्‍ल प्रयुक्‍त किया जाता हैं – सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल
  • प्रकाश-संश्‍लेषण के दौरान प्रकाश-ऊर्जा रूपान्‍तरित होती हैं – रेडियन
  • क्रायोजेनिक इंजनों का प्रयोग किसमें होता हैं – रॉकेट प्रौद्योगिकी में
  • द्रव्‍य में पृष्‍ठ तनाव होता हैं – अणुओं के बीच कोहेसिव बल
  • दो विभिन्‍न क्षेत्रों में नोबेल पुरस्‍कार प्राप्‍त की थी – मैडम क्‍यूरी ने
  • दालें किसकी अच्‍छी स्‍त्रोत हैं – प्रोटीन
  • यकृत द्वारा स्‍त्रावित पित रस कहां सांचित रहता हैं – पिताशय में
  • प्रस्‍वेदन – शरीर के ताप को नियंत्रित रखता हैं
  • वाहनों के पीछे का दृश्‍य देखने के लिए कैसा दर्पण प्रयोग करते हैं – उतल
  • गैसीय अवस्‍था में पदार्थों को सम्‍पीडि़त करना आसान है, क्‍योंकि इस अवस्‍थ में अणु – अपने मध्‍य, दीर्घ अंतराल रखते हैं
  • नींबू और संतरे में उपस्थित अम्‍ल होता हैं – साइट्रिक अम्‍ल
  • ‘ग्‍लोबल वार्मिेंग’ के लिए मुख्‍य रूप से किस गैस को उतरदायी ठहराया गया हैं – CO (54) और CH (30%)
  • किसी रेफ्रीजेरेटर में फ्रीजर शीर्ष पर रखा जाता हैं – ताकि संवहन धाराओं के द्वारा अन्‍दर के पूरे भाग को ठंडा रख सके
  • एक साधारण घड़ी गर्मी में सुस्‍त हो जाती हैं क्‍योंकि पेंडुलम की लम्‍बाई – बढ़़ जाती है, इसलिए दोलन काल बढ़ जाता हैं
  • जड़त्‍व आघूर्ण का मात्रक होता हैं – किग्रा. मी.³
  • 1 जूल बराबर होता हैं – 10 अर्ग के
  • सूक्ष्‍म जीवाणु युक्‍त पदार्थ का शीतीकरण एक प्रक्रिया है, जिसका कार्य हैं – जीवाणुओं को निष्क्रिय करना
  • रेशम के कीड़ो का पालन कहलाता हैं – सेरीकल्‍चर
  • प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम हैं – कैल्शियम सल्‍फेट हेमीहाइड्रेट
  • ध्‍वनि तरंगे होती हैं – आंशिक लम्‍बवत्, आंशिक तिर्यक
  • किसका उपयोग ऊँचाई नापने के लिए होता हैं – अल्‍टीमीटर
  • स्थिर तापमान पर कंडक्‍टर में वहनशील तरंग दोनों छोरों के बीच के महत्‍वपूर्ण अंतर के अनुपात में हैं, इसको कहा जाता हैं – ओम का नियम
  • कैमरे में उपयोग किया जाने वाला लेंस हैं – उतल
  • एक स्‍वतंत्र रूप में लटका हुआ चुम्‍बक सदा स्थिर होता हैं, वह दिशा हैं – उतर-दक्षिण
  • यदि लोलक की लंबाई चार गुनी की जाये, तो लोलक झुलने का समय – दुगुना हो जाएगा
  • एक वस्‍तु को कहां रखा जाए ताकि उसकी एक मूल तथा आभासी स्थिति उतलोतर लेंस द्वारा समान आकार में पायी जा सके – फोकस की दुगुनी लंबाई पर
  • ऊँचाई पर खाना देर से बनता है क्‍योंकि – ऊँचाई पर वायुमंडलीय दाब घट जाता हैं जिससे पानी का क्‍वथनांक कम हो जाता हैं पानी जल्‍दी ही वाष्‍प बनकर उड़ जाता हैं
  • किसी तारे की दूरी को नापने के लिए प्रयुक्‍त यूनिट होती हैं – प्रकाश वर्ष
  • धातुएँ किस प्रक्रिया द्वारा गर्म होती हैं – चालन
  • आपेक्षिक घनत्‍व मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता हैं – हाइड्रोमीटर
  • किस घर्षण का मान सबसे कम होता हैं – लोटनिक घर्षण
  • अश्‍व यदि एकाएक चलना प्रारंभ कर दे तो अश्‍वारोही के गिरने की आशंका का कारण हैं – विराम का जड़त्‍व
  • जल पृष्‍ठ पर लोहे के टुकड़े के न तैरने का कारण हैं – लोहे द्वारा विस्‍थापित जल का भार लोहे के भार से कम होना
  • दांतों के डॉक्‍टर द्वारा परिक्षाधीन दांत पर प्रकाश संकेंन्द्रित करने के लिए किस किस्‍म के दर्पण का प्रयोग किया जाता है। – अवतल
  • पीतल एक मिश्रधातु है जबकि वायु हैं एक – मिश्रण
  • आंख का अंदरूनी पीछे का पृष्‍ठ कहलाता हैं – दृष्टि पटल (रेटिना)
  • पहाड़ों पर पानी किस तापमान पर उबलने लगता हैं – 100से कम
  • बॉयल-नियम किस स्थिति में लागू होता हैं – नियत तापमान
  • द्रव की बूँद की आकृति गोलाकार होने का कारण हैं – पृष्‍ठ तनाव
  • एक लिफ्ट में किसी व्‍यक्ति का प्रत्‍यक्ष भार वास्‍‍तविक भार के कम होता हैं जब लिफ्ट जा रही हो – नीचे की ओर
  • इलेक्‍ट्रॉन वहन करता हैं – एक यूनि‍ट ऋणावेश
  • सूखा बालू चमकीला क्‍यों दिखाई देता हैं जबकि गीला बालू द्योतिहीन होता हैं – परावर्तन के कारण
  • नॉट का उपयोग होता हैं – जलयानों की गति मापने में
  • मनुष्‍य के लिए सबसे हानिकारक विकिरण हैं – गामा-किरणें
  • एंटीजन एक पदार्थ है जो – प्रतिरक्षक तंत्र को चालू कर देता हैं
  • निर्वात में विदुत चुम्‍बकीय तरंगों का वेग किसके बराबर होता हैं – प्रकाश के वेग के बराबर
  • समान ताप के दो गेंद टकराने में किस राशि का संरक्षण होता हैं – संवेग
  • पृथ्‍वी की भ्रमण गति हैं – 26.8 किमी./मिनट
  • तेलों के जमने में किसकी क्रिया होती हैं – असंतृप्‍त तेलों का उत्‍प्रेरक की उपस्थिति में हाइड्रोजनीकरण
  • किस भौतिक राशि का मात्रक ‘टेक्‍सला’ हैं – चुम्‍बकीय क्षेत्र की तीव्रता
  • किसी घड़ी के लोलक की लम्‍बाई बढ़ाए जाने पर – अवधि बढ़ती है व घड़ी पीछे हो जाती हैं
  • रॉकेट के कार्य का सिद्धांत है – रेखीय संवेग का संरक्षण
  • एक बार बराबर होता हैं – 10 पास्‍कल के
  • फीनोल का जिंक पाउडर के साथ आसवन करने पर प्राप्‍त होता हैं – बेंजीन
  • पायरोमीटर का उपयोग किस राशि के मापन में किया जाता हैं – उच्‍च ताप
  • जब लोलक घड़ी की लम्‍बाई चौगुनी की जाती हैं तब उसकी समयावधी – दुगुनी हो जाती हैं
  • डायोड से धारा कितने दिशा में बहता हैं – एक दिशा में
  • सबसे कठोरतम पदार्थ हैं – हीरा
  • कार्बुरेटर किस इंजन में होता हैं – पेट्रोल इंजन
  • एक radiation pyrometer में तापक्रम प्रयोग किया जाता हैं – 100 तक
  • द्रव में किसी वस्‍तु पर उत्‍प्‍लावन बल निर्भर करता हैं – वस्‍तु के भार पर
  • किसके प्रयोग से भट्टी का तापक्रम मापा जाता हैं – पायरोमीटर
  • चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती हैं – स्थितिज ऊर्जा
  • किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को आनुवंशिकी (‍जेनेटिक्‍स) कहा गया – ग्रेगर मेंडल
  • सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना हैं – 71
  • जब किसी पिण्‍ड की गति दुगुनी की जाती हैं, तो – उसका संवेग दुगुना हो जाता हैं
  • मोंट्रियल संलेख (प्रोटोकॉल) किससे संबंधित है – ओजोन अवक्षय
  • सबसे अधिक लोहा प्राप्‍त करने का स्‍त्रोत ….. है – हरी सब्‍जी
  • निर्जलीकरण के दौरान शरीर में से कौन-से पदार्थ का सामान्‍यत: क्षय होता हैं – पानी
  • प्रकाश की गति की तुलना में रेडियो तरंग की गति – ज्‍यादा होती हैं

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सा विज्ञान संबंधी खोजें

Top Indian Women In Various Fields

Study Notes On 'Blood'