RAILWAY PREVIOUS YEARS SCIENCE QUESTIONS PART - 7

रेलवे के पिछ्ले Exams में पूंछे गये Science से संबंधित Question and Answer Part – 7 !! Most Important For RRB NTPC, RRB Group D and RRB ALP 2019


  • वायुमंडल में कार्बन डाईऑक्‍साइड के परिमाण में वृद्धि के कारण – ताप में वृद्धि होता हैं
  • एक आवर्तिक गति से घुमने वाली चक्‍के की प्रति सेकेंड घूर्णन किससे मापी जाती हैं – स्‍ट्रोबोस्‍कोप
  • पानी से ऊपर तक भरे एक बर्तन में पानी के सतह पर बर्फ का टुकड़ा तैर रहा हैं। जब बर्फ का टुकड़ा पिघलेगा तो – पानी का स्‍तर अपरिवर्तित रहेगा
  • ‘डाइन’ इकाई हैं – बल की
  • AIDS फैलता हैं – गलत यौन संबंध से
  • सोलर सेल, बदलता हैं – सौर ऊर्जा को विदुत ऊर्जा में
  • आर.डी.एक्‍स. हैं – एक विस्‍फोटक
  • समुद्री जल में साधारण नमक की प्रतिशत क्‍या हैं – 10
  • किसी ऊँचाई से पृथ्‍वी की ओर स्‍वंतत्रापूर्वक गिर रही वस्‍तु एक सामान ….. से गिरती हैं – त्‍वरण
  • ‘लीफ ब्‍लाईट’ रोग अधिकार पाया जाता हैं – उच्‍च उत्‍पादकता वाले धान में
  • ‘राइजोबियम लेग्‍यूमिनेसोरम’ नामक जीवाणु, जो बीन, मुंगफली, मटर एवं चने में पाया जाता हैं, स्थित होता – जड़ में
  • शुद्ध जल का क्‍वथनांक फारेनहाइट स्‍केल पर क्‍या होगा – 212°
  • K.S. प्रणाली में त्‍वरण का मात्रक क्‍या हैं – m/s²
  • ‘माइका’ क्‍या है – विदुत का कुचालक
  • सोना का संकेत क्‍या हैं – Au
  • प्रेशर कुकर में खाना जल्‍दी पकता हैं, क्‍योंकि – प्रेशर कुकर के अन्‍दर दाब अधिक होने से क्‍वथनांक बढ़ जाता हैं
  • कौन-सी ध्‍विन हम नहीं सुन सकते हैं – 20,000Hz से अधिक
  • ‘ब्रौन्‍काइटिस’ रोग संबंधित हैं – फेफड़ों से
  • शरीर में रक्‍त का औसत आयतन होता हैं – 5-6 लीटर
  • N.A. हैं – न्‍यूक्‍लीक अम्‍ल का एक वर्ग
  • पीयूष ग्रन्थि अवस्थित है – मस्तिष्‍क में
  • डिफ्थेरिया बीमारी प्रभावित करती हैं – गला को
  • टेलीविजन के आविष्‍कारक हैं – जे.एल.वेयर्ड
  • गतिज ऊर्जा का व्‍यंक हैं – 1/2mv
  • प्रतिध्‍वनि किस कारण सुनी जाती हैं – ध्‍वनि तरंगों के परावर्तन
  • पानी से भरे एक बर्तन में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा हैं, पूरी बर्फ को पिघलने पर बर्तन का जलस्‍तर होगा – अपरिवर्तित रहेगा
  • दो समांतर दर्पण के बीच धातु के एक गोले को रखा जाता हैं इससे बने प्रतिबिबों की संख्‍या कितनी होगी – असंख्‍य
  • सरल यांत्रिकी लाभ वाले लीवर में होता हैं – प्रयास व फलक्रम के बीच भार
  • एक पिन समतल दर्पण में प्रतिबिम्‍ब बनाती हैं। यदि वह दर्पण पिन की तरफ 10सेमी. खिसक जाए, तो तो उसका प्रतिबिंब कितनी दूर खिसकेगा – 10सेमी.
  • जब लीफ्ट ऊपर की ओर जाती है, तो आदमी का भार वास्‍तविक भार से कम होता हैं क्‍योंकि – उसकी चाल ऊपर की ओर समरूप होती हैं
  • कौन-से रंग का तरंगदैर्ध्‍य सबसे अधिक होता हैं – लाल
  • वायुमंडलीय परत, जो बेतार संचार हेतु है – आयनोस्‍फेयर
  • ठोस की शुद्धता निर्धारित की जाती हैं – उसके ग्‍लनांक बिंदु द्वारा (अशुद्धि रहने पर गलनांक कम हो जाता हैं)
  • कीड़ों के बारे में अध्‍ययन को कहते हैं – एण्‍टोमोलॉजी
  • खून को बहने से रोकने में कौन-सा विटामिन भाग लेता हैं – K
  • ध्‍वनि की तीव्रता मापने के लिए कौन-सा यंत्र प्रयुक्‍त होता हैं – ओडियोमीटर
  • ‘कैलोरी’ यूनिट हैं – ऊष्‍मा की
  • नाभिकीय विखंडन में ऊर्जा किस रूप में निकलती हैं – रासायनिक ऊर्जा
  • खानों में अधिकतर धमाके किसके परस्‍पर मिलने के कारण होते हैं – हवा के साथ मिथेन
  • केल्विन स्‍केल में मानव शरीर का सामान्‍य तापमान कितना होता हैं – 310
  • सूर्य ग्रहण होता है, जब – चन्‍द्रमा, सूर्य व पृथ्‍वी के बीच आता हैं
  • शुष्‍क सेल हैं – प्राथमिक सेल
  • यूरिया को प्राय: खाद की तरह प्रयोग किया जाता है, क्‍योंकि वह स्‍त्रोत हैं – नाइट्रोजन का
  • एक बैरल में कितने लीटर होते हैं – 159
  • समुद्र पृथ्‍वी की सतह का लगभग …… घेरे हुए हैं – 71
  • किसी तत्‍व की परमाणु संख्‍या हैं – इसके परमाणु में प्रोट्रॉनों की संख्‍या
  • प्रकाश का रंग मूल रूप से निर्भर करता हैं – प्रकाश के तरंगदैर्ध्‍य पर
  • शरीर से पसीना सबसे अधिक कब निकलता हैं – जब तापक्रम अधिक और हवा आर्द्र हो
  • सूर्य में ऊर्जा का स्‍त्रोत हैं – हाइड्रोजन का संलयन
  • कौन रासायनिक प्रतिक्रियाओं में भाग लेते हैं – बाहरी सेल के इलेक्‍ट्रॉन्‍स की संख्‍या
  • एक तत्‍व को दूसरे तत्‍व में बदलने के लिए आवश्‍यक है – रासायनिक प्रतिक्रिया
  • नाभिकीय संयंत्र में ‘मॉडरेटर’ का क्‍या कार्य हैं – न्‍यूट्रॉनों को धीमा करना
  • एक प्रकाश वर्ष हैं – प्रकाश किरण द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी
  • पृथ्‍वी के वातावरण में ऑक्‍सीजन तथा नाइट्रोजन का प्रतिशत मिलकर बनता हैं – 99
  • ‘अल्‍ट्रावायॅलेट’ किरणों के हानिकारक प्रभाव से हमलोगों को कौन-सी परत रक्षा करता हैं – ओजोन
  • कौन-सा गैस चुने के पानी को दूधिया में बदलता हैं – कार्बन डाइऑक्‍साइड
  • ग्रीनहाउस प्रभाव के लिए उतरदायी गैस हैं – कार्बन डाइऑक्‍साइड
  • ग्‍लूकोज का रासायनिक सूत्र हैं – H₁₂O₆
  • साधारणत: जब धातु तनु अम्‍ल से प्रतिक्रिया करता है, तो – हाइड्रोजन विस्‍थापित होता हैं
  • पृथ्‍वी की पर्पटी पर कौन-सी धातु बहुतायत मात्रा में मिलती हैं – ऐलुमिनियम
  • एस्‍बेस्‍टॉस का मनुष्‍य-शरीर के किस भाग पर हानिकारक प्रभाव पड़ता हैं – फेफड़ा
  • कार्बन मोनोक्‍साइड मनुष्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य को किसके द्वारा प्रभावित करती हैं – रूधिर की ऑक्‍सीजन वाहिका सामर्थ्‍य का उसके साथ अभिक्रिया कर, कम करके
  • ‘कार्य’ करने में मानव-शरीर द्वारा प्रयुक्‍त ऊर्जा होती हैं – स्थितिज ऊर्जा
  • एक सरल लोलक धीमा होता है और अंत में रूक जाता है। इसकी ऊर्जा कहां चली जाती हैं – स्थितिज ऊर्जा में बदल जाती हैं।
  • सबसे बड़ी हड्डी कौन हैं – फीमर
  • हाइड्रोजन में भरा गुब्‍बारा उपर जाकर फट जाता हैं क्‍योंकि – वायुदाब ऊपर घट जाता हैं
  • पानी के अंदर ध्‍वनि सुनने का यंत्र कहलाता हैं – हाइड्रोफोन
  • नाभिकीय विखंडन में ट्रिगर क्‍या हैं – न्‍यूट्रॉन
  • कौन-सा जी मिट्टी की उर्वरकता को बनाये रखता हैं – केंचुआ
  • कैंसर अस्थिमज्‍जा के कौन-से भाग को प्रभावित करता हैं – ल्‍यूकेमिया (ब्‍लड कैंसर)
  • विषाणु के द्वारा होनेवाली बीमारी हैं – पोलियो
  • किस अम्‍ल की उपस्थिति हमारे पेअ में होती हैं – हाइड्रोक्‍लोरिक अम्‍ल
  • परिशोधक का प्रयोग ….. परिवर्तन के लिए किया जाता हैं – ऊष्‍मा-ऊर्जा को विदुतऊर्जा में
  • ट्रान्जिस्‍टर मुख्‍यतया …… हैं – बिजली से चलनेवाला साधन
  • मानव-शरीर में कार्बोहाइड्रेट पुन: संग्रह होता हैं – ग्‍लाइकोजेन में
  • निरपेक्ष शून्‍य ताप पर – आण्विक गति रूक जाती हैं
  • एक फोटो विदुत सेल ….. परिवर्तित करता हैं – प्रकश-ऊर्जा को विदुत ऊर्जा में
  • रेडियोधर्मी तत्‍व कितने प्रकार की किरणें छोड़ते हैं – तीन  
  • साबुन का डिटर्जेन्‍ट का घोल होता हैं – अम्‍लीय
  • किस यंत्र के द्वारा रिकार्ड किये हुए श्रुतलेखन को पुन: प्रस्‍तुत किया जाता हैं – डिक्‍टाफोन
  • पेनिसिलीन की खोज किसके द्वारा किया गया – एलेक्‍जेंडर फ्लेंमिग
  • अबिन्‍दुकता (एस्‍टीगमेटीज्‍म) मानव शरीर के किस भाग को प्रभावित करती हैं – आंख और दृटि
  • विश्‍व का सबसे बड़ा जहरीला सांप कौन-सा हैं – रसल्‍स वाइपर
  • HIV सं‍बंधित है – एड्स से
  • शुष्‍क सेल में कार्बन की छड़ कार्य करती हैं – एनोड की
  • आधुनिक आवर्त सारणी आधारित हैं – परमाणु संख्‍या पर
  • हाइपरमेट्रोपिया का अर्थ हैं – दूर-दृष्टि दोष
  • NTP पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता हैं – 22.4 लीटर
  • एल्‍केन्‍स का सूत्र होता हैं – CnHn
  • प्रकाश-संश्‍लेषण की प्रक्रिया में कौन-सी गैस बाहर निकलती हैं – ऑक्‍सीजन
  • कौन शीतरक्‍त जानवर हैं – छिप‍कली
  • वायुमंडल की निम्‍नतम परत कहलाती हैं – क्षोभमंडल
  • सोडियम को जल में डालने पर कौन-सी गैस निकलती हैं – हाइड्रोजन
  • परमाणु बम की खोज किसने की थी – 1941ई. में ऑटोहान ने
  • स्‍वयं कणों के वास्‍तविक संचलन के बिना पदार्थ द्वारा ऊष्‍मा स्‍थानांतरण कहलाता हैं – चालन
  • जूल किसकी इकाई हैं – ऊर्जा
  • टीबिया नामक अस्थि पायी जाती हैं – टांग में
  • साधारण कार्बन स्‍टील में मुख्‍यत: होते हैं – लोहा तथा क्रोमियम
  • किसी हवाई जहाज या किसी निश्चित ऊँचाई पर स्थित एक पिंड की ऊँचाई मापने के लिए प्रयुक्‍त उपकरण हैं – अल्‍टीमीटर
  • भू-पर्पटी पर सर्वाधिक मात्रा में पाये जानेवाली तत्‍वों के क्रम हैं – ऑक्‍सीजन, सिलिकॉन तथा अल्‍युमीनियम
  • यदि लाल फूल को हरा शीशा में से देखें, तो यह दिखता हैं – काला
  • आइसक्रीम …… का एक उदाहरण हैं – निलंबन (सस्‍पेंशन)
  • धोने वाले सोडे का रा‍सायनिक नाम हैं – सोडियम कार्बोनेट
  • पौधो की आयु का मापन किया जा सकता हैं – उसकी तना के वलयों के अनुप्रस्‍‍थ काट की गिनती कर

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सा विज्ञान संबंधी खोजें

Top Indian Women In Various Fields

Study Notes On 'Blood'