RAILWAY PREVIOUS YEARS SCIENCE QUESTIONS PART - 7
रेलवे के पिछ्ले Exams में पूंछे गये Science से संबंधित Question and Answer Part – 7 !! Most Important For RRB NTPC, RRB Group D and RRB ALP 2019 वायुमंडल में कार्बन डाईऑक्साइड के परिमाण में वृद्धि के कारण – ताप में वृद्धि होता हैं एक आवर्तिक गति से घुमने वाली चक्के की प्रति सेकेंड घूर्णन किससे मापी जाती हैं – स्ट्रोबोस्कोप पानी से ऊपर तक भरे एक बर्तन में पानी के सतह पर बर्फ का टुकड़ा तैर रहा हैं। जब बर्फ का टुकड़ा पिघलेगा तो – पानी का स्तर अपरिवर्तित रहेगा ‘डाइन’ इकाई हैं – बल की AIDS फैलता हैं – गलत यौन संबंध से सोलर सेल, बदलता हैं – सौर ऊर्जा को विदुत ऊर्जा में आर.डी.एक्स. हैं – एक विस्फोटक समुद्री जल में साधारण नमक की प्रतिशत क्या हैं – 10 किसी ऊँचाई से पृथ्वी की ओर स्वंतत्रापूर्वक गिर रही वस्तु एक सामान ….. से गिरती हैं – त्वरण ‘लीफ ब्लाईट’ रोग अधिकार पाया जाता हैं – उच्च उत्पादकता वाले धान में ‘राइजोबियम लेग्यूमिनेसोरम’ नामक जीवाणु, जो बीन, मुंगफली, मटर एवं चने में पाया जाता हैं, स्थित होता...